जानिए 2025 में घर के लिए सबसे बेस्ट पर्दे कौन से हैं? किस फैब्रिक और कलर का Curtain आपके रूम को देगा खूबसूरत और स्टाइलिश लुक।
पर्दो की भूमिका
आपका घर सिर्फ ईंट और सीमेंट से नहीं,बल्कि उसमे मौजूद हर चीज से बनता है और जिसमे पर्दे की भूमिका बेहद अहम है। पर्दे हमे धूप ,धूल या प्राइवेसी से सुरक्षा तो देता ही है साथ में हमारे घर को ख़ूबसूरत और स्टाइलिस्ट भी बनाता है।लेकिन सवाल ये उठता है की घर के लिए सबसे अच्छा पर्दा कौन सा होता है?
आइये अब जानते है डिटेल्स में ट्रेंडिंग पर्दा और उसके कलर,फैब्रिक के बारे में–ताकि आप आसानी से चुन सके अपने घर के लिए बेहतरीन पर्दा।
पर्दा चुनते समय आपको इन बातो का ध्यान रखना चाहिए :
(1) आपका कमरा किस दिशा में है(धूप आती है/या नहीं) अगर धूप आती है तो डार्क कलर के पर्दों का चयन कर सकते है।
(2) कमरे का रंग और थीम -अगर आपका कमरा लाइट कलर का है तो आपको डार्क मैचिंग का पर्दा यूज़ करना है या फिर डार्क कलर का कमरा है तो लाइट कलर का पर्दा use करना पड़ेगा।
(3) बजट और मेंटेनेंस :आपको हमेशा ये ध्यान रखना है की पर्दा अपने बजट में ले ना ज्यादा महंगा और ना ही बहुत सस्ता ले साथ ही समय – समय पर उसकी सफाई भी करे जिससे उसकी चमक बनी रहे।
(4) प्राइवेसी की जरुरत :अगर आपको अपने कमरे में प्राइवेसी चाहिए तो आपको ऐसे पर्दो का चयन करना है जिसमे आर-पार कुछ दिखाई न दे।
(5) धूल या ध्वनि से बचाव :अगर आपको इन चीजों से बचाव चाहिए तो उसके लिए आप मोटे फैब्रिक का पर्दा यूज़ करे।
घर के लिए बेस्ट पर्दो के प्रकार और उनके फायदे-
पर्दा प्रकार विशेषताएँ सबसे उपयुक्त कहाँ
शीर (Sheer Curtains) पारदर्शी, हल्के और airy ड्राइंग रूम, बालकनी
ब्लैकआउट (Blackout Curtains) रोशनी और शोर को रोकते हैं बेडरूम, थिएटर रूम
डबल लेयर (Sheer + Blackout) दिन और रात दोनों के लिए सभी कमरे
प्लीटेड या Eyelet मॉडर्न लुक देते हैं हर जगह
मोटिफ या ब्लॉक प्रिंटेड ट्रेडिशनल फील पूजा घर, लिविंग एरिया
फैब्रिक का चुनाव करे ध्यानपूर्वक-आइये जानते है किस जगह के लिए कौन सा फैब्रिक आपके लिए अच्छा साबित होगा।
कॉटन :गर्मी के महीनो में कॉटन का पर्दा लगाना चाहिए क्योंकि ये आसानी से धूल भी जाता है और जल्दी सुख भी जाता है ये भारत के लगभग हर घर में उपयोग किया जाता है।
पॉलिएस्टर :अगर आपका कोई ऑफिस है या फिर आप किराए की मकान में रहते है तो ये आपके लिए सूटेबल होगा और ये कॉटन के comparison ज्यादा टिकाऊ और बजट होता है।
सिल्क/वेलवेट :अगर आपको अपने ड्रॉइंग रूम में या किसी फंक्शनल स्पेस में पर्दा लगाना है तो वह सिल्क/वेलवेट का उपयोग कर सकते है क्योंकि ये रॉयल और प्रीमियम लुक प्रोवाइड करता है।
लिनन/आर्गेनिक फैब्रिक : अगर आपको अपने घर या स्पेस में नेचुरल थीम वाला लुक पसंद है तो आप लिनन/आर्गेनिक का उपयोग कर सकते है साथ ही यह इको फ्रेंडली/breathable भी होता है।
पर्दो का रंग कैसे चुने ?
हलके रंग -छोटे कमरे के लिए बेहतर होता है (cream ,sky blue )
गहरे रंग -बड़े हाल या ड्रॉइंग रूम के लिए (Maroon, Bottle Green)
प्रिंटेड curtain : प्लेन दीवार के लिए
सॉलिड curtain : patterned दीवारों के लिए
Note: ध्यान रखे पर्दा दीवार से मेल खाता हो लेकिन कंट्रास्ट भी देता हो