King Movie शाहरुख और सुहाना की जोड़ी क्या रचेगी इतिहास?”

King Movie 2026 में पहली बार Shah Rukh Khan और Suhana Khan साथ नजर आएंगे। जानिए क्या King Movie बाप-बेटी की जोड़ी से इतिहास रचेगी।

बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान एक  बार फिर से सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह सिर्फ उनकी वापसी नहीं बल्कि उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान का बॉलीवुड डेब्यू भी है जी हाँ  सही पढ़ा आपने बाप बेटी की जोड़ी एक साथ किंग फिल्म में नजर आने वाली है इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है 

King Movie की क्या है खास बात? 

किंग एक एक्शन थ्रिलर मूवी होगी इसका डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है जो इससे पहले भी शाहरुख़ के साथ  पठान मूवी में काम कर चूका है।इस फिल्म को produce शाहरुख की  रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ की Marflix Productions कर रही है 

सुहाना खान :वैसे तो सुहाना खान जोया अख्तर की The Archies से अपना ओटीटी  डेब्यू कर चुकी है पर अब बात है बड़े पर्दे पे अपने पापा के साथ नजर आएगीइसी कारण से ये फिल्मा चर्चा का विषय बना हुआ है 

फर्स्ट डे शूटिंग की चर्चा : बताना चाहूंगा की किंग मूवी की शूटिंग मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में शुरू हो चुकी है सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है पहले चरण की शूटिंग में सुहाना खान और नए एक्टर अबही वर्मा शामिल है।शाहरुख़ खान की एंट्री इसके बाद के शेडूल में होगी 

King Movie Star Cast : 

शाहरुख़ खान ,दीपिका पादुकोण ,अनिल कपूर ,रानी मुखर्जी ,अभिशेक बच्चन ,जैकी श्रॉफ ,अरशद वारसी ,जयदीप अहलावत ,सुहाना खान ,अभय वर्मा है कयास ऐसा लगाया जा रहा है की पिछले कई सालो बाद में इतने बेहतरीन एक्टर एक साथ काम करने वाले है खास  करके शाहरुख़ खान ,अनिल कपूर और अरसद वारसी की जोड़ी कुछ नया धमाल करने वाली है 

संगीत की धुनों में जान डालेंगे.. 

फिल्म  का म्यूजिक भी काफी खास रहने वाला है ,जिसे कंपोज़ कर रहे  

अनिरुद्ध रविचंद्र  

सचिन सिंघवी  

ये दोनों संगीतकार पहले भी कई हिट एल्बम दे चुके हैं और उम्मीद है कि ‘King’ का म्यूजिक भी उतना ही मजेदार होगा।  

King Movie क्या अपने आप को ब्लॉकबस्टर साबित कर पायेगी? 

आपको बताते चले की आखिरी बार शाहरुख खान 2023 में बड़े पर्दे पर नजर आये थे और ये साल उनके करियर का सबसे ब्लॉकबस्टर साल साबित हुआ 

वैसे तो शाहरुख का फैंस दुनिया भर में है  ऐसे में ‘King’ को लेकर उम्मीदें और भी ज्यादा हैंलेकिन असली परीक्षा होगी सिनेमाघरों में, जहां यह फिल्म यह साबित करेगी कि क्या शाहरुख और सुहाना की जोड़ी इतिहास रच सकती है या नहीं 

कब रिलीज होगी ‘King’? 

हालाँकि किंग मूवी को लेकर कोई आधिकारिक रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं हुई है लेकिन कुछ जानकारी की हिसाब सेअक्टूबर 2026  गाँधी जयंती को रिलीज़ किया जा सकतायह दिन गांधी जयंती होने के कारण एक बड़ी छुट्टी मानी जाती हैजो बॉक्स ऑफिस के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है 

आप इस फिल्म को लेकर कितने उत्साहित हैं? कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ यह ब्लॉग शेयर करें! 

ये भी पढ़े: Ghibli trend:जिस “घिबली” ट्रेंड के हुए लाखो दीवाने, आओ जाने कहां से हुई उसकी उत्पत्ति-इतिहास जानकर होश उड़ जाएंगे

Leave a Comment