देव अगस्त्य की शानदार शुरुआत: नादानियाँ से बॉलीवुड में तहलका

Table of Contents

देव अगस्त्य बॉलीवुड को मिला एक नया चेहरा 

हर साल कई नए कलाकार बॉलीवुड में अपना किस्मत आजमाते है लेकिन कुछ ही कलाकार उसमे से ऐसे होते है जो अपने पहले ही फिल्म से दर्शको का ध्यान अपनी ओर खिंच पाते हैदेव अगस्त्य एक ऐसा ही नाम है जिसने 2025 में नेटफ्लिक्स की मूवी नादानियाँ से अपने करियर की शुरुआत की और आज सोशल मीडिया पे तहलका मचा दिया

देव अगस्त्य का कॉर्पोरेट से कैमरे तक का सफर 

देव अगस्त्य की कहानी बाकि एक्टर्स से थोड़ा हटके है क्योंकि उन्होंने बिज़नेस मैनेजमेंट की डिग्री ली और एक अच्छी कॉर्पोरेट कंपनी में जॉब भी किया लेकिन उनका ये सफर यही पे नहीं रुका क्योंकि अंदर कही पे एक एक्टर भी बैठा हुआ था जो covid महामारी के दौरान उन्हें महसूस हुआ की क्योंअपने सपनो को साकार किया जाये,इस सवाल ने उन्हें अभिनय की दुनिया की ओर मोड़ दियाउनका सपना था कैमरा के सामने आना और वो कर दिखाया।  

सवाल: अभिनय कहा से सीखी  

देव ने सीधा स्क्रीन पे आने के बजाय फिल्म सेट पर इंटर्न के तौर पर काम करना शुरू किया और फिल्मो की बारीकियों को सीखा।  

इसके बाद उन्होंने एक्टिंग वर्कशॉप ज्वाइन किया और 60 से अधिक ऑडिशन दिया हर रिजेक्शन से उन्होंने खुद को बेहतर बनाया और आखिरकार उन्हें नदानीयां में अयान नंदा का रोल मिला 

देव अगस्त्य का नादानियाँ में दमदार डेब्यू  

फिल्म नादानियाँ में देव अगस्त्य ने अयान नंदा नाम के किरदार को निभाया जिसमे अयान एक अमीर बाप का बेटा और घमंडी युवा का रोले प्ले किया है जिसकी कहानी धीरे-धीरे बदलती हैदेव अगस्तय ने इस किरदार को बखूबी निभाया है जो की प्रशंसनीय है।  उनकी स्क्रीन प्ले और सादगी भरा अभिनय सबको भा रही   

सोशल मीडिया में भी है चर्चा  
फिल्म की रिलीज़ के बाद देव अगस्त्य ट्विटर ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया पे ट्रेंड करने लगेलोग उन्हें अलग अलग नाम से पुकार रहे है कुछ ने उनको New Charming Star of Bollywoodतक कह दिया 
क्या देव होगा अगला बॉलीवुड स्टार ? 

वैसे तो अभी कुछ कहना ज्यादती होगी पर एक्टिंग को देखते हुए ये कयास लगाया जा सकता है।  

देव अगस्त्य में वो सभी गुण मौजूद है जो एक लम्बी रेस के घोड़े में होते है  

(1)बिना फ़िल्मी बैकग्राउंड के आगे बढ़ना  

(2)अभिनय सिखने की लगन है  

(3)कैमरे के सामने अत्मविश्वास  

(4)हमेशा कुछ नया सिखने की चाह   

आगे का सफर:

देव अगस्त्य के सामने अब अपार संभावनाएं  है। उन्होंने एक मजबूत शुरुआत की है और अब उनकी नजरे कुछ बड़ी फिल्म और वेब सीरीज पर  है। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण ने एक अलग छाप छोड़ी है  

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देव अगस्त्य को नई वेब सीरीज और रोमांटिक ड्रामा मूवी के ऑफर मिल रहे है। हालाँकि अभी तक ऑफिशियली देव ने कोई भी प्रोजेक्ट साइन नहीं  किया है लेकिन इतना क्लियर है की अब आगे उनके लिए काम के दरवाजे  खुल चुके है।  

कहानी जो दिल छू जाती है 

देव अगस्त्य की कहानी सिर्फ एक एक्टर की नहीं ,एक ऐसे इंसान की है जिसने अपने सपनो को हकीकत में जिन्दा किया। उनकी शुरुआत उन युवाओं के लिए प्रेरणादायक हो सकता है जो अपने पैशन को फॉलो करना चाहते है। 

यदि आपने अभी तक नादानियाँ नहीं देखि है तो देव की परफॉरमेंस को जरूर देखें हो सकता है आप भी देव अगस्त्य के एक्टिंग से प्रभावित हो जाये।  

  

इस लेखन के पीछे लेखक ने अधिक से अधिक जानकारी सही और सटीक देने की कोशिश की है हम इसमें आपको किसी भी प्रकार से किसी भी तरह का दवाव नहीं देते है। ये ब्लॉग जानकारी देने के उद्देस्य से लिखा गया है। जानकारी आपको कैसी लगी ये आप कमेंट भी कर सकते है हम और हमारी टीम आपकी सुझाव को प्राथमिकता देंगे।  

धन्यवाद आप सभी को।   

King Movie शाहरुख और सुहाना की जोड़ी क्या रचेगी इतिहास?”

Leave a Comment